देश की दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर का बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने फेस्टिवल सीजन मे Punjab National Bank WhatsApp banking services की शुरवात की है, जिसके ज़रिए लोग घर बैठे बिना अपना कीमिती वक्त गवाएं कई सारी बैंकिंग सुविधाएं का लाभ उठा सकते है ।
बैंक द्वारा ग्राहक को WhatsApp पर सभी तरह की सेवाओं की जानकारियां साल में 365 दिन 24 घंटे दी जाएगी साथ ही ये फैसिलिटी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों फोन पर उपलब्द रहेगा, इस व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का लाभ अकाउंट होल्डर्स और नॉन अकाउंट होल्डर्स दोनो को मिलेगा ।
| Name of Service :- | Punjab National Bank WhatsApp Banking Services |
| Post Date :- | 17/10/2022 01:25 PM |
| Registration Process :- | Online |
| लाभार्थी :- | पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक |
| लाभ :- | अपने ग्राहकों को कई सारी बैंकिंग सुविधाएं व्हाट्सएप पर प्रदान करना। |
| Short Information:- | आज हम इस आर्टिकल के जरिए Punjab National Bank WhatsApp banking services के बारे में बताने वाले है हालही मे पीएनबी ने व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस शुरू की है जिसके जरिए लोगों को सभी बैंकिंग सुविधा घर बैठे मिल सकेंगी PNB WhatsApp Banking रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए आर्टिकल को पुरा पढ़े । |
PNB की WhatsApp Banking में मुख्य रूप से मिलने वाली सर्विसेज है जैसे की:
Non-Financial Service
- बैलेंस इन्क्वायरी
- मिनी स्टेटमेंट
- चैक बुक रिक्वेस्ट
- चैक स्टॉप
- आने वाले समय मे पीएनबी इसमें और भी कई सारी सर्विसेज एड करेंगी ।
- SBI WhatsApp Banking 2022 | WhatsApp से SBI Bank बैलेंस कैसे चैक करे, Activation Process
नॉन फाइनेंशियल सर्विसेज का लाभ सिर्फ पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट होल्डर्स ही ले सकते है ।
Informative Service
- नया अकाउंट खोलना
- लोन संबधी जानकारी
- अन्य डिजिटल प्रोडक्ट की जानकारी
- विभिन्न तरह के फॉर्म डाउनलोड करना
- नज़दीकी PNB ATM और Branch की जानकारी
इन सेवाओं का उपयोग अकाउंट होल्डर्स और नॉन अकाउंट होल्डर्स दोनों तरह के लोग ले सकते है ।
आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, बैंकिंग सर्विस मे रजिस्ट्रेशन करवाना बहुत आसान है बस आपको अपने स्मार्ट फ़ोन से PNB WhatsApp Banking Number 91-9264092640 पर Hi या Hello लिख कर मैसेज भेजना है जिसके बाद आप अपने आप ही इस सर्विस के लिए रजिस्टर हो जायेंगे ।

